
हाजीपुर/भगवानपुर (रिपोर्ट: मोहम्मद आसिफ अता)
वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर तुर्की गाँव स्थित मुस्लिम बस्ती में दिन-दहाड़े ताज़िया पर शरारती तत्वों ने “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो दर्जनों की संख्या में पहुँचे शरारती तत्वों ने पिस्तौल लहराकर गोली मारने की धमकी दी।
गाँव के कुछ साहसी लोगों ने जान की परवाह किए बिना तीन शरारती तत्वों को पकड़ लिया, जिनके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। वहीं, पिस्तौल लहराने वाले अन्य उपद्रवी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए शरारती तत्वों को भगवानपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया, जहाँ उन्हें हिरासत में लिया गया है।
पकड़े गए शरारती तत्वों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- अमन कुमार, पिता प्रेम सिंह, निवासी चक भुवा, थाना भगवानपुर
- विक्की कुमार, पिता अमर सिंह, निवासी रसूलपुर तुर्की, थाना भगवानपुर
- विकास कुमार, पिता भोला राय, निवासी क़ुतुबपुर, थाना भगवानपुर
फरार आरोपियों में शामिल हैं:
चट्टू कुमार, पिता मनोज सिंह, निवासी रसूलपुर तुर्की
चंदन कुमार, पिता अमरनाथ सिंह, निवासी रसूलपुर तुर्की
और 4-5 अज्ञात लोग
सूत्रों के अनुसार, बीती रात चट्टू कुमार द्वारा गाँव के ही मोहम्मद कमाल के घर के पास मुहर्रम के मौके पर लगाए गए इस्लामी झंडे को उखाड़कर कुएँ में फेंक दिया गया था। जब यह बात सामने आई, तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संयम रखते हुए उसके परिजनों को जानकारी दी और समाज के सम्मानित लोगों की उपस्थिति में चट्टू को बैठाकर माफी माँगने को कहा गया।
लेकिन दोपहर में, दर्जनों की संख्या में बाइक पर सवार होकर आए शरारती तत्वों ने इमामबाड़ा के पास पहुँचकर “जय श्री राम”, “मुसलमान पाकिस्तान जाओ” जैसे उत्तेजक नारे लगाए। जब मुसलमानों ने विरोध किया तो पिस्तौल लहराकर गोली मारने की धमकी दी गई।
मगर रसूलपुर तुर्की के मुस्लिमों ने साहस दिखाते हुए तीन शरारती तत्वों को पकड़ लिया, जिनमें से एक के पास से जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि अन्य फरार हो गए।
चौंकाने वाली बात यह है कि समाचार लिखे जाने तक गाँव में कोई भी पुलिस बल तैनात नहीं किया गया है, जिससे मुस्लिम समुदाय में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
ज़िला प्रशासन के निर्देशों के बावजूद मुहर्रम जैसे संवेदनशील मौके पर इस प्रकार की घटनाएँ होना और पुलिस की लापरवाही शरारती तत्वों के हौसले को बढ़ावा दे रही है।
मुस्लिम समुदाय ने मांग की है कि पकड़े गए आरोपियों को सख्त सज़ा दी जाए और फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए

