
दलित-गरीबों की वोट बंदी के खिलाफ सड़कों पर उतरी भाकपा-माले, सरकार से की 11 दस्तावेजों की शर्त हटाने की मांग
गहन मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ हाजीपुर में भाकपा-माले का विरोध मार्च, गांधी चौक पर हुई सभा
हाजीपुर 5 जुलाई 2025,
भाकपा माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के आह्वान पर हाजीपुर जंक्शन से शुरू कर गांधी चौक तक माले ज़िला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं ने गहन मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर दलित गरीबों की वोट बंदी रोकने, नागरिकता के दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड आदि को भी स्वीकार करने, प्रवासी मजदूर का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाने की मांग की मांग की। गांधी चौक पर आयोजित सभा को जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव के आलावा पार्टी नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामबाबू भगत, रामनिवास प्रसाद यादव, मजिंदर शाह, कुमारी गिरिजा पासवान, संगीता देवी, सरपंचगोपाल पासवान, उपसरपंच डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, अरविंद ठाकुर, नंदलाल राय, अजय राम, भुवनेश्वर राम, सोनी देवी, बच्चा बाबू, आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की वोट बंदी के जरिए मोदी सरकार देश से लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है। दलित गरीबों के मताधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पार्टी 31 जुलाई तक लगातार अभियान चलाएगी। नेताओं ने कहा कि क्या कारण है कि नागरिकता के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड जो आमतौर पर दलित गरीबों के पास उपलब्ध है उसको स्वीकार नहीं किया जा रहा है। जिन 11 दस्तावेजों में से किसी एक की मांग की जा रही है वह दलित गरीबों के पास उपलब्ध नहीं है। जो बनवाना भी चाहे इतने कम समय में सरकारी कार्यालय से नहीं बनवा सकता है। 2003 के गहन मतदाता पुन निरीक्षण अभियान में किसी दस्तावेज की मांग नहीं की गई थी, फिर भी उसे पूरा करने में 2 वर्षों का समय लगा था। फिर 20/ 25 दिन के अंदर गरीब दस्तावेज कैसे बनवा सकते हैं। नेताओं ने गरीबों का वोट लेने वाले भाजपा/ जदयू/चिराग पासवान/जीतन राम मांझी/वगैरह से सवाल किया कि इस सवाल पर वे चुप क्यों हैं। क्यों सरकार के साथ खड़े हैं। हाजीपुर नगर के अतिरिक्त भगवानपुर के रतनपुरा में पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में, लालगंज में राम पारस भारती और प्रेमा देवी केनेतृत्व में, जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में विरोध मार्च और नुक्कड़ सभा की गई। यह अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
प्रेषक/विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला सचिव भाकपा माले वैशाली



