वैशाली में कानून व्यवस्था ध्वस्त! दुकानदारों पर हमले के खिलाफ भाकपा-माले उतरी मैदान में

लालगंज 21 जून 2025,
भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य प्रेमा देवी,रामपारस भारती,बेदौली खरौना लोकल कमेटी सचिव भिखारी प्रसाद सिंह, पार्टी नेता नटवरलाल सिंह, सुरेंद्र राम की एक टीम लालगंज के महाराणा प्रताप चौक स्थित जय माता दी किराना स्टोर के मालिक राजेश कुमार, जिनके दुकान में 19 जून 2025 को रात्रि 9:00 बजे बाइक पर सवार चार लुटेरों ने ₹90000 नगद एवं अन्य सामग्री लूट ली थी, से पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव के निर्देश पर जाकर मिला और लूट की घटना की विस्तृत जानकारी ली।

नेताओं ने कहा कि वैशाली जिले में दुकानदारों और आम नागरिकों के साथ लूट हत्या सहित अन्य अपराधीक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। लालगंज सराय मार्ग पर भी बाइक और मोबाइल की लूट हुई। उसी दिन जंदाहा थाना क्षेत्र के बीज विक्रेता सुनील कुमार के साथ भी लूटपाट की घटना हुई ये भाजपाई सारी घटनाएं दर्शाती है कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। अपराधियों का हौसला काफी बढा हुआ है। वैशाली जिला के पार्टी और व्यवसाईयों के नेता मजिंदर शाह ने व्यवसाईयों से संगठित होकर अपराधियों का मुकाबला करने का आह्वान किया है। उन्होंने अपील किया की 13 जुलाई 2025 को पटना के रविंद्र भवन में लूट सहित अन्य अपराध के खिलाफ बिहार के व्यवसाईयों का राज्य स्तरीय सम्मेलन होना है, उसमें सभी व्यवसाय भाग लें। पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, ने टैक्स दाता इन व्यवस्थायों को सुरक्षा देने, अपराधियों को फौरन गिरफ्तार कर सजा देने, लूट गुंडागर्दी पर रोक लगाने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि इन मांगों के समर्थन में भाकपा माले आंदोलन करेगी। 25 जून 2025 को लालगंज में मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने सभी दुकानदार भाइयों से इसमें शामिल होने की अपील किया।
प्रेषक/विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला सचिव भाकपा माले, वैशाली।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“square_fit”:1,”remove”:1,”remove_bg”:2},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *