
हाजीपुर 3 जुलाई 2025,
इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने गरीबों की वोट बंदी के खिलाफ मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन अभियान की शुरुआत 1 जुलाई से ही कर दी है। भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने हाजीपुर सदर प्रखंड के रनदाहा में मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ सभा को संबोधित किया, तो राजद के जिला अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी में महुआ प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक कर
मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन अभियान को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई । इंडिया गठबंधन ने लालगंज और भगवानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को माननीय चुनाव आयोग को संबोधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सौंप कर विशेष सधन मतदाता पुनर निरीक्षण को रोकने की मांग की। नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा की भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार युवाओं और दलित गरीबों को मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहती है। भारत सरकार के श्रम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 2 करोड़ 90 लाख पंजीकृत प्रवासी मजदूर हैं, जिनकी आयु 40 वर्ष से नीचे है। 20 से 25 दिनों के अंदर सरकारी कार्यालय से दस्तावेज बनाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाना इनके लिए संभव नहीं है। इन पंजीकृत मजदूरों के अलावा एक करोड़ के आसपास और भी प्रवासी हैं। बिहार के युवा शिक्षा और रोजगार के लिए लगातार सड़क पर आवाज उठा रहे हैं। इनका झुकाव इंडिया गठबंधन की ओर है। इसलिए भाजपा मतदाता सूची से इनका नाम हटवाना चाहती है। बिहार के दलित/ महादलित/अति पिछड़ा/पिछड़ा समाज का बहुसंख्यक लोग ऐसा है जो मालिक के जमीन में या सरकारी जमीन में बसा हुआ है। लगातार सरकार से बास आवास की जमीन देने के लिए आवाज उठा रहा है। इनमें से अधिकांश कभी स्कूल कॉलेज में पढ़ाई लिखाई नहीं किये। ये लोग किस प्रकार का दस्तावेज दे पाएंगे। भाजपा की सरकार इन युवाओं और दलित गरीबों का मतदाता सूची से नाम हटाना चाहती है। जब ये मतदाता नहीं रहेंगे, तो सारी सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे। लोकतंत्र कमजोर होगा। शुरू से ही भाजपा संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती थी। जिसका स्वरूप अब साफ-साफ दिख रहा है। आखिर क्या कारण है कि बड़े पैमाने पर युवाओं और दलितों का मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश के खिलाफ चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, और नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं। यहां तक की भाजपा के पक्ष में ही खड़ा दिखाई दे रहे हैं। इन नेताओं को दलितों,अति पिछड़ों और पिछड़ों से वोट मांगने का क्या अधिकार है। नेताओं ने कहा कि मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन अभियान गांव-गांव तक ले जाया जाएगा। इस सवाल पर एक बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा। भाजपा के पिछलग्गू दलित पिछड़े समाज में पैदा लेने वाले राजनेताओं की भी पोल खोली जाएगी। 9 जुलाई 2025 को ट्रेड यूनियन संगठनों के आह्वान पर इंडिया गठबंधन सक्रिय रूप से सड़क पर उतरेगा, और समाहर्ता वैशाली के समक्ष प्रदर्शन करके मतदाता पुनरीक्षण के फैसले को वापस लेने से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपेगा
प्रेषक/विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला सचिव भाकपा माले, वैशाली


