
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर/महुआ(वैशाली) जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली धनराज के वार्ड संख्या 10 के बिशनपुर बेझा गांव के स्वर्गीय मेघन राम के पुत्र मिश्री राम(65साल)अपने दस वर्षीय पोता को साइकिल पर बैठा कर रानीपोखर पेट्रोल पंप पर डीजल लेने जा रहे थे। जैसे ही वह सिंहपुर राजू लाइन होटल के पास पहुंचे कि हाजीपुर की तरफ से आ रहक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने साईकिल में ज़ोरदार टक्कर मार दिया।जिस कारण दादा पोता बीच सड़क पर ही गिर गए।घटनास्थल पर ही दादा की दर्दनाक मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पोता सन्नी कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।मृतक मजदूरी करके जीवन यापन करता था।वहीं मृतक की पत्नी मानती देवी का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक का एक लड़का है गणेश राम जो चेन्नई में रहकर मजदूरी करता है।मौके पर महुआ थानाअध्यक्ष राजेश रंजन दल बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
