कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/देसरी/राजापाकर/(वैशाली)कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मोहम्मद रूस्तम के नेतृत्व में वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंड में “जन जागरूकता अभियान” के तहत लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की गई।उन्होंने कहा कि “जैसे लोग जमीन के कागजात और रसीद को लेकर सजग रहते हैं,उसी तरह वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए भी सजग हो जाएं।यह हर एक मतदाता का बुनियादी अधिकार है,जो लोकतंत्र की नींव है।उन्होंने विशेष रूप से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से अपील किया कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं और वोटर आई डी को अपनी नागरिकता का प्रमाण समझें।गणना प्रपत्र को लेकर मोहम्मद रूस्तम ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में लाया गया गणना प्रपत्र अल्पसंख्यक समाज के लिए चुनौतियां उत्पन्न कर सकता है।इन वर्गों के लोग अधिकतर रोज़गार के लिए बाहरी राज्यों में रहते हैं और इतने कम समय में यह प्रक्रिया पूरी कर पाना उनके लिए मुश्किल हो सकता है।उन्होंने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा है कि गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया में आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन विकल्प को शामिल किया जाए।जिससे बाहर रहने वाले नागरिकों को भी सत्यापन में आसानी होगी।इस अवसर पर देसरी प्रखंड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम अहमद,एजाज अंसारी,मोहम्मद आदिल,मोहम्मद शमीम,मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद आजाद
सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।सभी ने मतदाता जागरूकता को लोकतंत्र की मजबूती का आधार बताते हुए लोगों से वोटर लिस्ट सत्यापन में बीएलओ को सहयोग करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *