Oplus_0

“दर्ज़ी आर्टिजन बोर्ड” का गठन अविलंब किया जाए :अली इमाम भारती

इदरिसी या दर्ज़ी समाज को सत्ता में भागीदारी दी जाए : राजू वारसीवीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह से हुंकार भरेगा इदरीसी या दर्ज़ी समाज : मजहर हसनैनइदरिसी या दर्ज़ी समाज में “दहेज़ मुक्त शादी के लिए जागरुकता अभियान” चलाया जाएगा : जमशेद आलम

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

पटना / हाजीपुर (वैशाली) बिहार की राजधानी पटना शहर स्थित फुलवारी शरीफ के खगौल रोड पर अवस्थित किसान पाराडाइज हॉल में इदरिसीया दर्ज़ी फेडरेशन के बैनर तले ” इदरीसी या दर्ज़ी सत्ता भागीदारी” संवाद कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता फेडरेशन के प्रधान महासचिव हाजी बेलाल उर्फ पप्पू व संचालन प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में किया।कार्यक्रम के उद्धाटन कर्ता इदरीसी या दर्ज़ी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब अली इमाम भारती साहब के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इदरीसीया दर्ज़ी फेडरेशन वर्ष 1992 से ही बिहार और देश में वर्षों से शोषित,वंचित कामगार इदरीसी या दर्ज़ी समाज की हुकूक की आवाज को उठाती रही है।इदरीसी या दर्ज़ी समाज के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का प्रत्येक वर्ष शहादत दिवस समारोह मना रही है।जिस समारोह की बदौलत ही वीर अब्दुल हमीद की पत्नी,बच्चे और पौत्र को सरकारी नौकरी का लाभ मिला और दुनिया भर में आज वीर अब्दुल हमीद के वीर गाथा को सुनाया जा रहा है।इन्होंने ने आगे कहा कि हमलोगों ने संघर्ष करके समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कराया।जिसके कारण समाज के लाखों लोग लाभान्वित हुए।वहीं वर्ष 2019 में बिहार राज्य दर्ज़ी आर्टिजन विकास समिति का गठन हुआ और 28 मई 2025 को उद्योग विभाग द्वारा आम सभा के जरिए माननीय उद्योग मंत्री,पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहमति से निबंधन कराने हेतु प्रक्रिया में भेजा गया जो हमलोगों के संघर्ष की जीत है।वहीं प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने सरकार से इदरीसी या दर्ज़ी समाज को सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की।इन्होंने कहा कि इदरीसी या दर्ज़ी समाज 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार के हरेक ज़िले में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी अगर सरकार इदरीसी या दर्ज़ी समाज को सत्ता में भागीदारी नहीं देती है तो सरकार को उखाड़ फेंकने में यह समाज सबसे आगे होगा।वहीं के प्रदेश संगठन प्रभारी जमशेद आलम उर्फ प्यारे ने कहा कि संगठन द्वारा बिहार के हरेक ज़िले में इदरीसी या अधिकार सम्मेलन आयोजित कर समाज को एकजुट करने की दिशा में मजबूती से काम किया जाएगा और दहेज मुक्त शादी के लिए इदरीसी या दर्ज़ी समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।वहीं संगठन सचिव सफर आलम ने कहा कि संगठन के जरिए हमलोग अनेकों काम करके समाज को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं और वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस के मौके पर नवादा से एक हुजूम फिर से पटना पहुंचने का काम करेगा।वहीं वैशाली जिले के सक्रिय सदस्य मोहम्मद परवेज आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों को स्थानीय प्रतिनिधि को इदरीसी या दर्ज़ी समाज के हक और अधिकार के मुद्दे को मिलकर बताने की आवश्यकता है और हमलोगों को एकजुट होकर ताकत दिखाने की जरूरत है।वहीं गया जी जिला के क्रांतिकारी साथी मोहम्मद रज्जन साहब ने कहा कि आज समाज को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।सत्ता में भागीदारी और हमारे हक और अधिकार तभी मिलेंगे जब तक हमलोग एकजुट होकर अपनी ताकत नहीं दिखाएंगे।जबकि गया जी से ही आए मोहम्मद शफी साहब, अय्यूब साहब,पटना के इफ्तिखार अहमद उर्फ कुकू साहब,शकील अख्तर साहब,शमीम साहब ने संबोधित करते हुए सलाम कहा।वहीं आरा से चलकर आए इदरिसीया दर्ज़ी फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव मजहर हसनैन साहब ने 10 सितंबर 2025 की तैयारी को लेकर जोशिले अंदाज में संबोधित किया।इस अवसर पर दर्जी आर्टिजन विकास समिति के सदस्य जनाब मोहम्मद मुस्तफा फारबिसगंज,अमजद रजा साहब फतुहा,सगीर साहब नालंदा ने सभी का जोरदार स्वागत किया।वहीं संवाद कार्यक्रम के समाप्ती की घोषणा करते सभी को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद आसिफ अता,मोहम्मद नौशाद,मोहम्मद शौकत जन्दाहा वैशाली,मोहम्मद इकराम भाई,मोहम्मद रज्जन,मोहम्मद शफी अहमद,मोहम्मद अय्यूब,मोहम्मद तनवीर आलम,मोहम्मद शकील अख्तर,मोहम्मद शौकत इदरीसी,मोहम्मद फैयाज,मोहम्मद मुस्लिम,मोहम्मद शौकत गया जी,हाजी मोहम्मद शर्फुद्दीन पटना,मोहम्मद सगीर आलम नालंदा,मोहम्मद उमर अहमद,मोहम्मद इब्राहिम,मोहम्मद जाहिद,मोहम्मद आजाद आलम आदि समेत अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *