लूटपाट करने के लिए हथियार खरीदने वाला गिरफ्तार

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर (वैशाली) जिले के हाजीपुर शरह स्थित हथसारगंज ओपी की पुलिस के द्वारा हथियार तस्कर से हथियार खरीदने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ के बाद युवक को जेल पुलिस ने भेज दिया है।बताया गया है कि हथ सारगंज ओपी के पास स्थित सैलून से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के चरण पासवान के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुआ है।वहीं गिरफ्तार युवक से पूछताछ के क्रम में पता चला कि 7 हजार में हथियार तस्कर से युवक ने कट्टा हाजीपुर में खरीदा है।अपराधी के द्वारा बताया गया कि हथियार पटना में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए खरीदा गया था।पुलिस के द्वारा गिरफ्तार युवक से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग भी मिले हैं।जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है।वहीं हथियार की तस्करी करने वाले हाजीपुर में तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।बता दे कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी हाजीपुर पहुंचे हैं।वहां पर कई सहयोगियों से भी मुलाकात की है। इसी की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने छापेमारी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।सदर एसडीपीओ 1 सुबोध कुमार ने बताया कि हथसारगंज ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा के रहने वाले एक युवक को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।जिसका अपराधी इतिहास भी पुलिस पता कर रही है तो वहीं इसमें शामिल और भी अपराधी के बारे में पता भी लगाया जा रहा है।वहीं नालंदा के थानों से भी संपर्क किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *