विश्व जनसंख्या दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर(वैशाली)महिला महाविद्यालय हाजीपुर के सेहत केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के संयुक्त तत्वाधान से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय में छात्राओं के बीच स्लोगन,पोस्टर,भाषण प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉक्टर अंजू के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकताओं तथा इसका देश के विकास मैं योगदान पर चर्चा की गई।महाविद्यालय की छात्राओं ने जनसंख्या नियंत्रण पर अलग-अलग स्लोगन तथा पोस्टर तैयार कर इसके बारे में अपने संदेश को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने भाषण के द्वारा अपने विचारों को साझा किया।राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर शिंगला प्रभा के द्वारा विजेता की घोषणा की गई जिन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंग्रेजी विभाग की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सृष्टि कुमारी को प्राप्त हुआ।वहीं द्वितीय स्थान उर्दू विभाग की सेमेस्टर दो की छात्रा शादिया परवीन को मिला तथा तृतीय स्थान मनोविज्ञान विभाग की सेमेस्टर चार की छात्रा संध्या कुमारी का रहा| भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंग्रेजी विभाग की सृष्टि कुमारी को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान पर हिंदी विभाग की खुसबू कुमारी तथा तृतीय स्थान पर अंग्रेजी विभाग की शुरूचि कुमारी ने प्राप्त किया।इसके पश्चात पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गृह विज्ञान विभाग की छात्रा पूजा कुमारी को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान उर्दू विभाग की सबा सबरीन को तथा तृतीय स्थान मनोविज्ञान विभाग की छात्रा संध्या कुमारी को मिला।प्रतियोगिता में जज की भूमिका में महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर लता कादम्बिनी, डॉक्टर शाबाना परवीन,डॉक्टर सोनी कुमारी,डॉक्टर अनिशा रही।प्रतियोगिता के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेशमा सुल्ताना के दिशा निर्देश में छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण से रैली की शुरुआत की जो शहर के गांधी चौक मार्ग से होते हुए समहरणालय कार्यालय तक आयोजित किया गया।जिसमें छात्राओं ने अति उत्साह से लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्लोगन मार्च किया।कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर शिंगला प्रभा तथा सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉक्टर अंजू के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *